12/07/2025

इसे कविता कहते हैं

Satyendra Singh
Contents hide

माथे से तलवों तक,
पसीने की धार बही,
एसी में बैठे बैठे भी,
चिंता की भरमार हुई,
खून पसीने की कमाई,
तरक्की की बरसात हुई!

 

न जाने कौन आया,
मेरा चैन छीन ले गया,
देखता रहा मैं अवाक्,
वह मेरा वजूद ले गया!

 

अब चिढ़ाता है मुझे,
रोज स्वप्न दिखाता है मुझे,
कहता है मरने नहीं दूंगा,
मुफ्त में दे जाता है मुझे!

 

मैं मेहनत चाहता हूँ,
काम करना चाहता हूँ,
पर कोई काम देता नहीं,
रोज भीख दे जाते हैं मुझे!

 

मैं अपना दर्द कहता हूँ,
जब भी कराहना चाहता हूँ,
लोग उसे कविता कहते हैं,
जब कुछ बताना चाहता हूँ!

श्री सत्येंद्र सिंह
स. नं. 51/1, ‘रामेश्वरी सदन’, सप्तगिरी सोसायटी,

जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द,
पुणे-411046

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *