आतंक की फैक्ट्रिया बंद करे पाकिस्तान : भारत

आतंक की फैक्ट्रिया बंद करे पाकिस्तान : भारत

आतंक की फैक्ट्रिया बंद करे पाकिस्तान : भारत

भारत ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को सलाह दी जानी चाहिए की वह आतंक की फैक्ट्रिया बंद करे, जो जम्‍मू-कश्‍मीर में सीमापार से आतंकी हमले करवाती हैं। भारत ने कहा कि पाकिस्‍तान का इतिहास है कि वह आतंकवादियों को मदद और पनाह देता रहा है।

राज्‍यसभा के उपसभापति हरि‍वंश ने कल जेनेवा में अर्न्‍तसंसदीय संघ की 148वीं सभा के दौरान पाकिस्‍तान के खिलाफ उत्तर देने के अपने अधिकार में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान का संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा घोषित आतंकवादियों की विशाल संख्‍या को सहायता और पनाह देने का घृणित रिकॉर्ड है। उन्‍होंने यह भी कहा कि वैश्विक आतंक का चेहरा ओसामा-बिन-लादेन भी पाकिस्‍तान में ही था।

भारतीय क्षेत्र के बारे में पाकिस्‍तान की टिप्पणियों को खारिज करते हुए उपसभापति ने कहा कि अगर लोकतंत्र के बारे में बहुत खराब रिकार्ड रखने वाला कोई देश भाषण देता है तो हंसी आती है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि भारत विश्‍व में सबसे बडा लोकतंत्र है और कई देश भारत के लोकतंत्र मॉडल का अनुसरण करते हैं।

जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को भारत का अभिन्‍न अंग बताते हुए राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि किसी भी व्‍यक्ति या संस्‍था की लफ्फाज़ी और दुष्‍प्रचार से तथ्‍यों को गलत साबित नहीं किया जा सकता।

Spread the love

Post Comment