01/07/2025

लोकसभा के पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना कल जारी होगी

Election Commission of India

लोकसभा के पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की एक सौ दो सीटों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की पांच-पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की दो-दो तथा छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप तथा पुद्दुचेरी की एक-एक सीट के लिए चुनाव होगा। उम्‍मीदवार इस महीने की 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर स‍कते हैं जबकि मतदान 19 अप्रैल को होगा। लोकसभा चुनाव देशभर में सात चरणों में कराए जाएंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव कदम उठा रहा है। आयोग ने सभी मौजूदा चुनौतियों या चुनाव के दौरान होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर योजनाएं बनाई हैं। चुनाव आयोग के लिए चुनावों में पैसे का दुरुपयोग, गलत सूचना का प्रसार और आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के साथ-साथ बाहुबल मुख्‍य चुनौतियां बनी हुई हैं। चुनावों में बाहुबलों के प्रयोग को रोकने और मतदाताओं को भय मुक्‍त माहौल उपलब्‍ध कराने के लिए आयोग हिंसा संभावित क्षेत्रों में पर्याप्‍त संख्‍या में केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की तैनाती कर रहा है। सभी जिलों में चौबीस घण्‍टे काम करने वाले एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किये जा रहे हैं। संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग का सुविधा रखी जाएगी। इसके साथ-साथ विभिन्‍न इलाकों में असामाजिक तत्‍वों और हिस्‍ट्रीशिटरों पर निगरानी रखी जाने की कडी योजना बनाई गई है। देशभर के लोकसभा क्षेत्रों में चेकपोस्‍ट स्‍थापित किये जा रहे हैं, जबकि सीमा पर निगरानी के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *