शक्ति सोशल फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता दूत सम्मानित

फुरसुंगी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
विश्व महिला दिवस के अवसर पर शक्ति सोशल फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के संस्थापक सूरज गायकवाड़ और अध्यक्षा पायल गायकवाड़ ने पुणे महानगर पालिका के हड़पसर-मुंढवा क्षेत्रीय कार्यालय में पिछले कई वर्षों से स्वच्छता दूत के रूप में कार्य कर रही महिला कर्मचारियों को ‘स्वच्छता दूत’ खिताब देकर विशेष रूप से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर यहां हड़पसर पुलिस स्टेशन की पुलिस निरीक्षक (अपराध) मंगल मोढवे-कालभोर, एडवोकेट अर्चना गायकवाड, नागिनी काकडे, पुणे महानगरपालिका की स्वास्थ्य अधिकारी वैशाली फुंदे, अर्चना आल्हाट, सरला गायकवाड के शुभ हाथों महिला सफाई कर्मचारियों को ‘स्वच्छता दूत’ खिताब से पुरस्कृत किया गया, साथ ही उन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक शक्ति सोशल फाउंडेशन के संस्थापक सूरज गायकवाड़ और आभार प्रदर्शन अध्यक्षा पायल गायकवाड़ ने किया।