पुणे से दानापुर, गोरखपुर तथा  मुजफ्फरपुर के लिए होली विशेष गाड़ी (10 ट्रीप)

पुणे से दानापुर, गोरखपुर तथा  मुजफ्फरपुर के लिए होली विशेष गाड़ी (10 ट्रीप)

पुणे से दानापुर, गोरखपुर तथा  मुजफ्फरपुर के लिए होली विशेष गाड़ी (10 ट्रीप)

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए होली विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

विवरण इस प्रकार है :-

1) पुणे -दानापुर- पुणे (2 ट्रीप)

गाड़ी संख्या 01471 पुणे- दानापुर  सुपरफास्ट विशेष गुरुवार दिनांक 21.3.2024 को पुणे से 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 01472 दानापुर -पुणे विशेष एक्सप्रेस शुक्रवार दिनांक 22.3.2024 को दानापुर से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव : हड़पसर ( केवल01471 के लिए ) दौंड कॉर्ड लाइनअहमदनगरकोपरगांवमनमाडभुसावलखंडवाइटारसीजबलपु,कटनीसतनामाणिकपुरप्रयागराज छिवकीपंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.बक्सर तथा आरा।

संरचना : कुल 23 आईसीएफ कोच:- एक एसी-3 टियर, 20 शयनयान श्रेणीदो सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित एक सामान सह गार्ड ब्रेक वैन।

 

2) पुणे- गोरखपुर- पुणे (2 ट्रीप)

गाड़ी संख्या 01431 पुणे- गोरखपुर सुपरफास्ट  विशेष शुक्रवार दिनांक 22.3.2024 को पुणे से 16.15बजे रवाना होकर अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि गाड़ी संख्या 0 1432 गोरखपुर -पुणे विशेष एक्सप्रेस शनिवार दिनांक 23.3.2024 को गोरखपुर से 23.25 बजे रवाना होकर सोमवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव : दौंड कॉर्ड लाइनअहमदनगरबेलापुर,  कोपरगांवमनमाडभुसावलखंडवाइटारसीभोपालबीनावीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी जं.उरईकानपुरलखनऊ,बाराबंकी,  गोंडामनकापुर जंबस्ती तथा खलीलाबाद।

संरचना: कुल 23 आईसीएफ कोच:- एक एसी-3 टियर,  20 शयनयान श्रेणीदो सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित एक सामान सह गार्ड ब्रेक वैन।

 

3) पुणे – मुजफ्फरपुर- पुणे (6 ट्रीप)

गाड़ी संख्या 05290 पुणे- मुजफ्फरपुर विशेष सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस दिनांक 25 .3.2024 से 08.42024 तक प्रति सोमवार को पुणे से 06.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर  -पुणे सुपर फास्ट एसी विशेष एक्सप्रेस दिनांक 23.3.2024 से 06.4.2024  तक प्रति शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 05.35बजे पुणे पहुंचेगी।

ठहराव: हड़पसरदौंड कॉर्ड लाइनअहमदनगरबेलापुरकोपरगांमनमाडभुसावलखंडवाइटारसीजबलपुर,कटनीसतनामाणिकपुरप्रयागराज छिवकीपंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.बक्सरआरादानापुरपाटलीपुत्र तथा हाजीपुर।

संरचना : कुल 21 एलएचबी कोच:- 14 एसी-3 टियर, 05 एसी-2 टियर,दो पावर जनरेटर कार सह गार्ड ब्रेक वैन।

आरक्षण : गाड़ी  संख्या 0147101431 के लिए बुकिंग दिनांक 16.3. 2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगा जबकि गाड़ी संख्या 05290 के लिए आरक्षण खुल चुका है।

 

विशेष गाड़ियों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry. indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं।

यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभागमध्य रेलवेपुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।

Spread the love

Post Comment