हड़पसर में शिवजन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : महेंद्र बनकर
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
रयत का राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती महोत्सव स्व.अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर साने गुरुजी शिक्षण संस्था के आदर्श विद्यामंदिर क्रमांक 4 के छात्र-छात्राओं ने शिवाजी महाराज की वेशभूषा धारण कर महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के एक सौ छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर पांच वर्षीय बालक के. पठारे ने शिव वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर यहां सुभाष जंगले, मारुति आबा तुपे, अनिल धायगुडे, सचिन आल्हाट, बालासाहब हिंगणे, सूर्यकांत हिंगणे, विलास शेलार, संजय शेवते, महेश टेले, विद्या संतोष होडे, संगीता बोराटे, शीतल शिंदे, प्रशांत तुपे, विजय देशमुख, पांडुरंग तुपे, संतोष ससाणे, बाबा बनकर, गणेश वाडकर, एडवोकेट गदादे, चंद्रकांत टिलेकर,शिरीष कोल्हटकर, दिनकर वाघमोडे, नितिन आरु, दासरी सागर, जनार्दन तांदले, प्रतिष्ठान के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सतीश भिसे और आभार प्रदर्शन स्व. अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान के महेंद्र बनकर ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन स्व. अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा किया गया था।
Post Comment