अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन
मांजरी, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में वंदे मातरम् गीत की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।
वंदे मातरम् गीत 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन लिखा गया था। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति, एकता और मातृभूमि के प्रति प्रेम का प्रतीक बन गया। यह गीत हमारे राष्ट्रगान की तरह सम्मान का पात्र बन गया और देशभक्ति की प्रेरणा के रूप में जाना जाने लगा।
इस वर्ष (2025) वंदे मातरम् गीत की 150 वीं वर्षगांठ है, इसलिए सरकार के निर्णय के अनुसार 7 नवंबर 2025 को अण्णासाहेब मगर महाविद्यालय में कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के कला, वाणिज्य, विज्ञान व व्यवसाय पाठ्यक्रमों के सभी छात्रों द्वारा वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नितिन घोरपडे व कनिष्ठ विभाग की उपप्राचार्य प्रा. गजाला सैयद के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम का नियोजन किया गया। साथ ही क्रीड़ा शिक्षक प्रा. समीर कुंभार व सर्व कनिष्ठ विभाग के प्राध्यापक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
