आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज ने जिला परिषद पेठ स्कूल में की छात्रों के स्वास्थ्य की जांच
उरूलीकांचन, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय पेठ तालुका हवेली जिला पुणे में आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, वानवड़ी पुणे के नर्सिंग छात्रों ने आयोजित किए गए स्वास्थ्स शिविर में स्कूल के सभी छात्रों की पूर्ण स्वास्थ्य जांच की।
साथ ही छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा, काव्य पाठ, सामाजिक संदेश नाटक हम सब एक है जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को कॉलेज की ओर से पुरस्कार देकर बधाई दी।
इस अवसर पर कॉलेज की कर्नल सोनिया सकलानी, मेजर आर्या अरविंद, पेठगांव के सरपंच कालूराम चौधरी, उपसरपंच शोभा नामदेव चौधरी, पूर्व सरपंच तानाजी चौधरी, विजया शरद चौधरी, मोनिका श्रीकांत चौधरी, पुलिस पाटिल दत्तात्रय चौधरी, उद्यमी निलेश चौधरी, राहुल चौधरी, तयाजीनाना चौधरी, सोमनाथ चौधरी (चेयरमैन), स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष गणेश गायकवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी सुखदा कदम, ग्रामसेवक नंदकुमार चव्हाण, मुख्याध्यापक लक्ष्मण सूर्यवंशी, सभी अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन पदवीधर शिक्षक श्री राजेंद्र कुंभारकर और आभार प्रदर्शन सचिन साकोलकर ने किया।
