01/07/2025

जल्द ही प्रदर्शित होगी लघु फिल्म ‘अधिकार’

Adhikar Film

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महिलाओं की अपने माता-पिता की हमेशा देखभाल करने की इच्छा। सुषमा तायडे के कॉन्सेप्ट पर लघु फिल्म ‘अधिकार’ का निर्माण निर्मिती मीडिया सॉल्यूशंस प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। इस लघु फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि महिलाओं को शादी के बाद उनके माता-पिता की देखभाल के लिए ससुराल वालों द्वारा दी गई यातनाओं से किस प्रकार गुजरना पड़ता है। इस लघुचित्रपट की कथा, पटकथा, संवाद व दिग्दर्शन देवीदास झुरुंगे ने किया है।

संकल्पना अनिल जमदाडे और डॉ. सुषमा तायडे ने की है। फिल्म का निर्माण मेघश्याम कोल्हे, रत्नाकर शेट्टी, शंकर आल्हाट, प्रकाश देशमुख द्वारा किया गया है। अजय सालवे, मारुति भूमकर व रमाकांत सुतार द्वारा सहयोग किया गया है। इस फिल्म में नितल शितोले, अमोल ?डोले, श्रीकृष्ण भिंगारे, अल्पना देशमुख, शशिकांत माने मुख्य भूमिकाओं में हैं। छायांकन हर्षल जाधव ने किया है। संकलन और पार्श्व संगीत प्रीतम तुंगे ने दिया है। यह लघु फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *