प्रमुख बीमारियों के उपचार हेतु लाभ सहायता में वृद्धि की जाए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से स्वास्थ्यदूत निनाद टेमगिरे की मांग
हड़पसर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे नगर निगम के अंतर्गत शहरी गरीब योजना के अंतर्गत कुछ प्रमुख बीमारियों पर उपचारों के लिए मरीजों को अतिरिक्त लाभ सहायता में वृद्धि की जाए, जिसके कारण आम मरीजों को उपचार लेने में काफी मदद मिल सकती है। अतः आपसे विनती है कि कृपया मरीजों को बेहतर उपचार लेने हेतु अतिरिक्त लाभ सहायता में वृद्धि करें। यह अनुरोध उपमुख्यमंत्री तथा पुणे जिले के पालकमंत्री श्री अजीतदादा पवार से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र राज्य चिकित्सा मदद केंद्र के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष स्वास्थ्यदूत श्री निनाद मल्हारी टेमगिरे ने की है।
स्वास्थ्यदूत श्री निनाद टेमगिरे ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुणे महानगरपालिका के अंतर्गत शहरी गरीब योजना में कैंसर, किडनी रोग, लीवर रोग, हृदय रोग जैसी बड़ी बीमारियों के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। यह राशि पर्याप्त नहीं है, गरीब मरीजों का इलाज अधूरा हो रहा है, इसलिए कुछ मरीजों की पैसे के अभाव में और पूरा इलाज न मिलने के कारण मृत्यु हो रही है। इस सहायता राशि को बढ़ा कर कम से कम पाँच लाख रुपयों तक की जानी चाहिए।
