वरिष्ठ शिक्षक दत्तात्रेय खंडागले ‘डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षणरत्न’ पुरस्कार से सम्मानित
पुणे, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रयत शिक्षण संस्था के नारायणराव सनस विद्यालय, वडगांव खुर्द के वरिष्ठ शिक्षक दत्तात्रेय बाबूराव खंडागले को ग्रीन वर्ल्ड पब्लिकेशन व जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से ग्रीन वर्ल्ड डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षणरत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है।
दत्तात्रेय खंडागले ने 35 वर्षों से अधिक समय तक रयत शिक्षण संस्था में अध्ययन कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अनेक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है तथा समाज निर्माण के कार्य में योगदान दिया है। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन वर्ल्ड पब्लिकेशन और जाधवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, प्रसिद्ध लेखक गौतम कोतवाल, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. नितिन करमरकर, जाधवर इंस्टीट्यूट के प्राचार्य डॉ. सुधाकरराव जाधवर, चेयरमैन तेजराज पाटिल, अजय केसरी के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दत्तात्रेय खंडागले को मिले इस पुरस्कार के लिए समाज के विभिन्न स्तरों से सराहना मिल रही है तथा उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं। शिक्षक समाज को दिशा देकर आधुनिक भारत के निर्माण का कार्य करते हैं। शिक्षकों के इसी योगदान के लिए विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से आदर्श शिक्षक और योग्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
