रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा नागपुर : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

मिहान में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस परियोजना को 223 एकड़ भूमि का हस्तांतरण

 नागपुर, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

भारत की अग्रणी उत्पादक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस नागपुर में अपने उत्पादन कार्य का विस्तार कर रही है। इस अत्याधुनिक रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन परियोजना के लिए मिहान द्वारा 223 एकड़ भूमि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया गया।

 मुख्यमंत्री के रामगिरी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने यह भूमि हस्तांतरण दस्तावेज सोलर ग्रुप के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल को सौंपा। इस अवसर पर सोलर ग्रुप के निदेशक मनीष नुवालराघव नुवालवरिष्ठ अधिकारी जे.एफ. सालवेमहाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी (एमएडीसी) के सह-व्यवस्थापकीय संचालक तथा जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकरवरिष्ठ प्रबंधक गौरव उपश्यामसंजय इंगळे आदि उपस्थित थे।

 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस की इस नई विस्तारित परियोजना से नागपूर को देश के प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र के रूप में एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पहल मेक इन इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और महाराष्ट्र की औद्योगिक प्रगति को और अधिक बल प्रदान करने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों और अग्रणी उद्योगों के बढ़ते विश्वास का यह प्रमाण है।

 सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी भारत में रक्षा क्षेत्र में लगभग 12,080 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। इनमें से 680 करोड़ रुपये की निवेश राशि नागपुर के मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थापित इस परियोजना के लिए निर्धारित है। इस परियोजना से लगभग 400 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर निर्माण होंगे।

 इस परियोजना से नागपुर को रक्षा उत्पादन उद्योग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और विदर्भ क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को बड़ी गति मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र विमानतळ विकास कंपनी (एमएडीसी) के सतत प्रयासों का यह परिणाम है। एमएडीसी के सह-व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. विपीन इटनकर ने कहा कि विभिन्न उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करनाक्षेत्रीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देनाऔर रक्षा व अन्य उत्पादन क्षेत्रों में महाराष्ट्र को अग्रणी बनाना, यही मिहान का मुख्य उद्देश्य है।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *