अभिनव स्कूल कोलवड़ी में रैकेट निर्माण एवं लॉन्चिंग गतिविधियों का किया गया आयोजन
युवा मन के सपनों को प्रज्ज्वलित करने की एक पहल

मांजरी, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ़ यंग माइंड्स फाउंडेशन ने बच्चों और युवाओं में खेल भावना, नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अभिनव पब्लिक स्कूल और जूनियर कॉलेज कोलवड़ी में रैकेट बनाने और लॉन्च करने की गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन 8 सितंबर 2025 को किया। इस गतिविधि में छात्रों को न केवल रैकेट बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें खेल उपकरणों के तकनीकी पक्ष से भी जोड़ने का प्रयास किया गया।

उक्त पहल की शुरुआत शिक्षा संस्था के अध्यक्ष श्री आर. ए. मुलानी तथा विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अश्विनी पानसरे की प्रमुख उपस्थिति में की गई। उपस्थित गणमान्यों ने युवाओं के सपनों को आकार देना, आत्मनिर्भरता विकसित करना, विज्ञान और खेल या प्रयास की दिशा में रुचि विकसित करना की गतिविधि की सराहना की।

इस समय छात्रों ने टीम बनाकर रैकेट का निर्माण किया तथा उसके लाँचिंग का प्रदर्शन भी किया। छात्रों में उत्साह, आत्मविश्वास व आपसी सहयोग की भावना उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम में तकनीकी मार्गदर्शन इंजीनियर रविशंकर तथा कुमारी पूजा वायल द्वारा दिया गया। खेल उपकरणों की गुणवत्ता और उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

श्री आर. ए. मुलानी ने कहा कि खेल केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, एक माध्यम जीवन कौशल विकसित करना है। बच्चों में इस तरह की गतिविधियां आत्मनिर्भर, टीम वर्क और नेतृत्व जागृति हैं।

डॉ. अश्विनी पानसरे ने छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि कुछ सीखने की प्रक्रिया तभी प्रभावी होती है जब उसमें हमें हाथों से काम करने का अवसर मिले। रैकेट निर्माण जैसी गतिविधियाँ बच्चों की सोच को नया आयाम देती हैं।

यह आयोजन युवाओं को खेल, विज्ञान और नवाचार से जोड़ने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ। संस्था भविष्य में भी ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं के सपनों को साकार करने का संकल्प लेती है।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन उप प्रधानाचार्य राजश्री गुजर तथा आभार प्रदर्शन अध्यापिका जान्हवी शास्त्री ने किया। इस कार्यक्रम का समन्वय समन्वयक यशोदाराव तथा आकाश आलमेलकर ने किया।

 

www.hadapsarexpress.com

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *