सेवानिवृत्ति पर डॉ. श्रीरमण मिश्र का किया गया सत्कार
वर्धा, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में व्याकरण अनुषंगी के पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. श्रीरमण मिश्र का विश्वविद्यालय क्लब की ओर से मंगलवार, 02 सितंबर को नागार्जुन अतिथि गृह में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय क्लब के अध्यक्ष डॉ. रामानुज अस्थाना ने की। इस अवसर पर महात्मा गांधी की मूर्ति, शाल, पुष्पगुच्छ एवं भेंट वस्तू देकर डॉ. श्रीरमण मिश्र का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मुन्नालाल गुप्ता ने किया तथा सचिव डॉ. राजीव रंजन राय ने आभार माना। डॉ. श्रीरमण मिश्र 29 अगस्त को निवृत्त हुए। उन्होंने 25 साल तक अपनी सेवाएं दी। वे संस्कृत साहित्य के ग्रंथ अथवा निर्वचन के अध्येता है। स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय में हिंदी के ख्यातनाम निबंधकार, कथाकार आदि के दुर्लभ पत्र तथा हिंदी की दुर्लभ पत्रिकाओं का संग्रह करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्लब के उपाध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. संदीप सपकाले, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी, डॉ. शंभू जोशी, डॉ. रवि कुमार, बी.एस. मिरगे, डॉ. गिरीश चंद पाण्डेय सहित विश्वविद्यालय क्लब के सदस्य सहपरिवार उपस्थित रहे।
उनकी सेवानिवृत्ति पर कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार, 3 सितंबर को लीला विभाग में आयोजित कार्यक्रम में भी उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजनी कुमार राय, राजेश अरोड़ा, कमल शर्मा, संजय तिवारी, राजीव पाठक, भालचंद्र सिंह सहित उपस्थितों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं।