हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 

*साइकिल रैली निकालकर दिया स्वस्थ जीवनशैली का संदेश

* खेलों के आयोजन से मेजर ध्‍यानचंद को किया अभिवादन 

वर्धा, अगस्‍त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय खेल दिवस समारोह के अंतर्गत रविवार, 31 अगस्त को संडे ऑन साइकिल उपक्रम के तहत साइकिल रैली निकालकर स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।
IMG-20250831-WA0279-300x186 हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 
प्रात: 08:30 बजे मुख्‍य प्रवेश द्वार से छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार तक साइकिल रैली निकाली गई जिसमें कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।‌ कार्यवाहक कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान ने झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।‌ रैली में डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी, खेल दिवस कार्यक्रम के समन्वयक, समरजीत यादव, साइकिल रैली के समन्वयक डॉ. हेमचंद्र ससाने, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. श्रीनिकेत मिश्र, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. शिवसिंह बघेल, डॉ. रणंजय सिंह, डॉ. वरुण उपाध्याय, डॉ . हेमंत धामट, राजेश अरोड़ा, बी. एस. मिरगे, सुधीर खरकटे, कमल शर्मा, विवेक त्रिपाठी, रविन्द्र वानखड़े, प्रीति खोडे, नीतू सिंह, भूषण साल्वे, सुनील ढोरे, हेमंत दुबे, मिथिलेश राय आदि सहित एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थी शामिल हुए। रैली की सफलता में सुनील कुमार, अश्विन श्रीवास, संदीप पेटकर, मनोज वर्मा, प्रफुल्ल गिरमकर, मंगेश वाघमारे, सतीश डोंगरे, प्रफुल्ल राऊत एवं सुरक्षा कर्मियों ने सहयोग किया।
IMG-20250831-WA0278-300x200 हिंदी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह 
महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्‍यानचंद के जन्‍मदिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्‍त तक विभिन्‍न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। ‘एक घंटा  खेल के मैदान में’ के अंतर्गत 50 मीटर दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़, रस्‍सी कूदना, प्‍लैंक चैलेंज, वॉलीबॉल, खो-खो एवं बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने उत्‍साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया और इस वर्ष के खेल दिवस के शीर्षक ‘एक घंटा  खेल के मैदान में’  को चरितार्थ कर दिया।‌
Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *