यशवंत सहकारी साखर कारखाने की जमीन पुणे कृषि उपज बाजार समिति को बिक्री के लिए मंजूरी

मुंबई, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

मंत्रिमंडल ने पुणे जिले के हवेली तालुका स्थित यशवंत सहकारी साखर कारखाने की 99.27 एकड़ जमीन को पुणे कृषि उपज बाजार समिति को उपबाजार परिसर के लिए बेचने की मंजूरी दी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की।

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत कारखाने का नियंत्रण लिया है। वार्षिक साधारण सभा (26 फरवरी 2025) में निर्णय लिया गया कि भूमि को बेचकर विभिन्न बैंकों, कर्मचारियों, श्रमिकों और किसानों के बकाया का निपटान किया जाएगा। बिक्री 231.25 करोड़ रुपये में रेडी रेकनर दर पर होगी। जमीन का उपयोग केवल उपबाजार के लिए किया जा सकेगा और किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *