ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” – आरपीएफ पुणे ने तीन गुमशुदा नाबालिग बालकों को सुरक्षित बचाया
पुणे, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
आरपीएफ मुख्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ थाना पुणे एवं अपराध निवारण एवं खोज पथक (CPDS)/पुणे ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत सराहनीय कार्य करते हुए आंध्र प्रदेश के पेड्डापुरम से लापता हुए तीन नाबालिग बालकों को खोज निकाला और सुरक्षित रूप से बचाया।
दिनांक 21.08.2025 को सूचना मिली कि तीन नाबालिग बालक विद्यालय के लिए घर से निकले पर वापस नहीं लौटे। इस संबंध में पेड्डापुरम पुलिस स्टेशन, आंध्र प्रदेश में प्राथमिकी (CR No. 324/2025) दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि बच्चे रेलमार्ग से मुंबई की ओर जा सकते हैं।
स्थिति की गंभीरता एवं मानव तस्करी जैसी आशंकाओं को देखते हुए, Sr.DSC/पुणे तथा ASC/पुणे के निर्देश और IPF/पुणे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पुणे स्टेशन पर दक्षिण भारत से आने वाली और मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों की गहन जाँच की।
तलाशी के दौरान, ट्रेन क्रमांक 12702 हुसैन सागर एक्सप्रेस की जाँच करते समय, टीम ने तीन ऐसे बालकों की पहचान की जिनकी शारीरिक बनावट प्राप्त फोटो से मेल खाती थी। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि वे घर से माता-पिता की डाँट और पढ़ाई में रुचि न होने के कारण बिना बताए निकल आए और मुंबई की ओर जा रहे थे।
तुरंत ही पेड्डापुरम पुलिस स्टेशन को बच्चों के सुरक्षित मिलने की सूचना दी गई। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बाल कल्याण समिति (CWC) पुणे के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आदेशानुसार, बच्चों को सुरक्षित अभिरक्षा हेतु साथी संस्था शेल्टर होम, धोले पाटिल रोड, पुणे में रखा गया।
बच्चों के अभिभावकों एवं पेड्डापुरम पुलिस ने आरपीएफ पुणे के त्वरित एवं प्रभावी कार्य के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
यह सफल अभियान “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति आरपीएफ की प्रतिबद्धता को पुनः सिद्ध करता है।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।