पुणे रेल मंडल के अहमदनगर स्टेशन पर “ऑपरेशन सतर्क” के तहत अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़

पुणे, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वरिष्ठ रेलवे सिक्योरिटी कमिश्नर श्रीमती प्रियंका शर्मा के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पुणे मंडल ने एक बार फिर सतर्कता और प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए अहमदनगर स्टेशन पर “ऑपरेशन सतर्क” के तहत अवैध शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम किया।

दिनांक 20 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस में जांच के दौरान अहमदनगर–दौंड सेक्शन में एम-1 कोच में दो संदिग्ध व्यक्ति पाए गए। पूछताछ पर उनकी पहचान एसी कोच अटेंडेंट ललित जयचंद कुमार (28 वर्ष, मथुरा, उत्तर प्रदेश) और ओबीएचएस स्टाफ राहुल सुरेन्द्र कुमार (35 वर्ष, पूर्वी दिल्ली) के रूप में हुई।

आरपीएफ उपनिरीक्षक मनोज धायगुडे और उपनिरीक्षक विकेश तिमांडे के नेतृत्व में आरपीएफ/सीआईबी स्टाफ ने ट्रेन के अहमदनगर स्टेशन पहुंचने पर दोनों को पकड़ा। तलाशी लेने पर एम-1 कोच के बेडरोल कंपार्टमेंट से कुल 26 शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹11,970/- है।

जप्त की गई शराब और आरोपियों को आगे की विधिक कार्रवाई हेतु राज्य उत्पाद शुल्क विभाग, अहमदनगर को सुपुर्द किया गया।

यह सफल कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/पुणे एवं एएससी/दौंड के कुशल मार्गदर्शन में की गई और यह दर्शाती है कि “ऑपरेशन सतर्क” के अंतर्गत आरपीएफ मंडल लगातार तस्करी, चोरी और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी प्रयास कर रहा है।

मध्य रेल, पुणे मंडल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर कानून और व्यवस्था बनाए रखने में निरंतर सहयोग करता रहेगा।

यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, पुणे मंडल, मध्य रेल द्वारा जारी की गई है।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *