हिंदी विश्वविद्यालय में तिरंगा रैली का हुआ भव्य आयोजन
* विभाजन विभीषिका दिवस पर लगी प्रदर्शनी
* हर घर तिरंगा अभियान 15 तक है जारी
वर्धा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ‘स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ कार्यक्रम के तहत बुधवार,13 अगस्त को तिरंगा रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता करते हुए देशभक्ति और देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रदर्शित किया। रैली में तिरंगा ध्वज हाथों में लिए जय हिन्द जय भारत, भारत माता की जय, वंदे मातरम्, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग जैसे नारे लगाकर पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। रैली का प्रारंभ अटल बिहारी वाजपेयी भवन से किया गया और प्रशासनिक भवन, वाचस्पति भवन से होते हुए गांधी हिल्स पर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास समापन किया गया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स व विद्यार्थियों की सहभागिता रही। हम सब एक है का संदेश देती मानव श्रृंखला बनाकर कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने एकता व बंधुता का संदेश दिया।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत गुरुवार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर वाचस्पति भवन में प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ बालाजी चिरडे, डॉ. जयंत उपाध्याय, डॉ. विधु खरे दास, डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ.श्रीनिकेत मिश्र, डॉ. मुन्ना लाल गुप्ता, डॉ. शिवसिंह बघेल, बी. एस. मिरगे, सुधीर खरकटे सहित विद्यार्थियों व सुरक्षा कर्मियों ने सहभागिता की।
इस अभियान के तहत 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत कर्मचारी विद्यार्थी और नागरिक तिरंगा ध्वज के साथ सेल्फी निकाल कर और रील बनाकर www.harghartiranga.com (हरघरतिरंगाडाॅटकाॅम) वेबसाइट पर पंजीकरण कर फोटो और रील अपलोड कर सकते हैं तथा विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सहभागिता भी कर सकते हैं। अभियान में शामिल होने का आह्वान विश्वविद्यालय ने किया है।