हिंदी विश्वविद्यालय में पौधा रोपण का शुभांरभ
वर्धा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘एक पेड मां के नाम’ उपक्रम के अंतर्गत शुक्रवार, 08 अगस्त को कुलपति प्रोफेसर कुमुद शर्मा के हाथों पौधा रोपण का शुभांरभ किया गया। उन्होंने पीपल का पौधा लगाया।

इसी क्रम में उपस्थितों ने भी पौधारोपण किया। विश्वविद्यालय के संस्कृति विद्यापीठ परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सुबह से आयोजित अभियान में कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. बालाजी चिरडे, दर्शन एवं संस्कृति विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. जयंत उपाध्याय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विधु खरे दास, डॉ. शिव सिंह बघेल, डॉ. हेमचंद्र ससाने, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे, राजेश यादव सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ साथ पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध करने का संकल्प लिया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आगामी दिनों में पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. बालाजी चिरडे ने कि है।