शिक्षा की उड़ान भरने के लिए मानवतावादी संगठन ने थामा छात्रा का हाथ

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मानवतावादी समाजसेवा संघटना ने दत्तक अभिभावक पहल के तहत ससाणेनगर स्थित ज्ञानप्रबोधिनी माध्यमिक एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययन करनेवाली छात्रा माधुरी मल्लमा माली को दत्तक अभिभावक पहल के अंतर्गत गोद लिया था। माधुरी को शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 9 की शिक्षा हेतु 10,000 रुपये का चेक माधुरी की मां श्रीमती मल्लमा माली को संघटना के सचिव श्री अशोक दामोदर जाधव के शुभ हाथों प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संघटना के सचिव अशोक दामोदर जाधव ने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए दत्तक अभिभावक योजना वर्ष 2023-24 से शुरू की गई है। उक्त योजना का लाभ श्रमिका तेलंगे अनुष्का बिरादर की बालिकाओं को भी मिला है।