03/08/2025

वंचित विकास संस्था की ‘ऋषि आनंदवन’ को सद्भावना भेंट

Ananadvan

वंचित विकास संस्था की ‘ऋषि आनंदवन’ को सद्भावना भेंट

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रसंत आनंदऋषिजी महाराज की जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल करते हुए वंचित विकास संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा हड़पसर स्थित ‘ऋषि आनंदवन’ को सद्भावना भेंट दी गई। इस अवसर पर ‘ऋषि आनंदवन’ संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय चोरडिया, मानद मंत्री संजय कटारिया, उपाध्यक्ष किशोर छाजेड, कानूनी सलाहकार ईश्वर बोरा, अभिजीत शहा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता मयूरभाऊ सरनोत सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और राज्यभर से आए हुए वंचित विकास संस्था के सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।

‘ऋषि आनंदवन’ महाराष्ट्र का एकमात्र ऐसा वन है जिसे राजस्थान राज्य के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े द्वारा ‘आदर्श हरित पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ‘ऋषि आनंदवन’ द्वारा सैकड़ों वृक्षों के सफल रोपण और पर्यावरण के प्रति उनके गहरे समर्पण का स्पष्ट प्रमाण है। ‘ऋषि आनंदवन’ के अध्यक्ष श्री विजयकुमार मर्लेचा एवं कार्याध्यक्ष श्री प्रमोद छाजेड़ ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य ‘ऋषि आनंदवन’ के प्रेरक कार्यों का बारीकी से अध्ययन करना तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *