03/08/2025

उद्धव ठाकरे व संजय सपकाल के जन्मदिन पर किया गया वरिष्ठ शिवसैनिक व नागरिकों का सम्मान

Thakare Sapkal

उद्धव ठाकरे व संजय सपकाल के जन्मदिन पर किया गया वरिष्ठ शिवसैनिक व नागरिकों का सम्मान

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और हड़पसर विधानसभा संघटक संजय सपकाल के जन्मदिन के अवसर पर हड़पसर परिसर के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती से हुई। इस सम्मान समारोह में शिवसेना की स्थापना के समय से ही इसमें सक्रिय रहे वरिष्ठ शिवसैनिकों का गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर यहां शिवसेना (उबाठा) के शहरप्रमुख संजय मोरे, शिक्षक सेना पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील जगताप, पुणे जिला चुनाव समन्वयक विजय देशमुख, नितिन गावडे, शहर संघटिका प्रा. विद्या संतोष होडे, शीतल संजय शिंदे, नितिन आरु, संजय डोंगरे, वत्सला घुले, स्मिता गायकवाड, नितिन कोरडे, योगेश पवार, शिवाजी पवार, सोमनाथ जगताप, राहुल काले, पुणे जिला बुरुड समाज के पदाधिकारी, शिवसैनिक एवं सामाजिक और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस अभिष्टचिंतन समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन महाड संपर्क प्रमुख अजय सपकाल और संगीता संजय सपकाल ने किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *