राजर्षि शाहू महाविद्यालय में आयोजित किया गया ‘इंडक्शन प्रोग्राम’

राजर्षि शाहू महाविद्यालय में आयोजित किया गया ‘इंडक्शन प्रोग्राम’
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत माने देशमुख ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया
हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल, उरुलीदेवाची, हड़पसर के राजर्षि शाहू वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक माहौल में ‘इंडक्शन प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. तानाजी सावंत, उपाध्यक्ष डॉ. गिरिराज सावंत, संकुल निदेशक डॉ. वसंत बुगड़े और संयुक्त संकुल निदेशक डॉ. कालबांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फुजित्सु कंसल्टिंग इंडिया के सुरक्षा विशेषज्ञ एवं मानव संसाधन प्रबंधक प्रताप नंद उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल के गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक डॉ. राजेंद्र कानफाड़े ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत माने देशमुख ने महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात, प्रथम वर्ष की प्रावीण्य सूची में स्थान पानेवाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रवेश पानेवाले सभी विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदीप नंद ने कंप्यूटर क्षेत्र व सोशल मीडिया का उपयोग शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए किस तरह से ज्यादा से ज्यादा कैसे किया जा सकता है, इस बारे में मार्गदर्शन किया। आगे उन्होंने शैक्षणिक जानकारी को आत्मसात करने के तरीके बताए। डॉ. वसंत बुगड़े ने भी अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर प्रो. पिया मेढेकर, प्रो. श्वेता कंगले, प्रो. सारिका सुरवसे, ग्रंथपाल अमोल टकले, गीता कांबले और प्रसाद बेल्हे सहित महाविद्यालय के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन प्रो. श्वेता कंगले व आभार प्रदर्शन प्रो. प्रिया मेढेकर ने किया।