‘राष्ट्रभक्ति महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से हरिभाऊ काले सम्मानित

‘राष्ट्रभक्ति महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से हरिभाऊ काले सम्मानित
मांजरी, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र सरकार के डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले द्वारा पिछले 28 वर्षों से जारी विभिन्न सामाजिक व विधायक गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रभक्ति जनविकास संगठन की ओर से राष्ट्रभक्ति महाराष्ट्र गौरव राज्यस्तरीय पुरस्कार से उनका सम्मान किया गया है।
इस अवसर पर यहां तानाजी मालुसरे के वंशज बालासाहब मालुसरे, डॉ. स्वप्निल माने, भारती तुपे, डॉ. बालासाहेब हरपले, महेश थोरवे, गोपाल खंडारे, आशुबा खेडेकर, राष्ट्रभक्ति जनविकास संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुनिल गोरे के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।