12/07/2025

स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रशंसा समारोह में होशियार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Smitseva

स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रशंसा समारोह में होशियार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

हड़पसर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा पुणे शहर की महासचिव एवं स्मितसेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड की ओर से आयोजित होशियार छात्र पुरस्कार समारोह में हड़पसर क्षेत्र से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले 600 होशियार विद्यार्थियों को पदक, प्रशंसापत्र व गुलाब देकर सम्मानित किया गया।

उक्त प्रशंसा समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री भिकू (दादा) इदाते ने की। इस अवसर पर यहां भाजपा पुणे शहर अध्यक्ष श्री धीरज घाटे, पूर्व नगरसेविका रंजना टिलेकर, उज्ज्वला सुभाष जंगले, श्री शरद गंजीवाले, श्री विकास रासकर, श्री अजय विरकर, अपर्णा कुर्हाडे, उज्ज्वला हाक्के, आकाश डांगमाली, नलिनी मोरे, निनाद टेमगिरे, आरपीआई पुणे शहर उपाध्यक्ष महादेव दंडी, उद्यमी तुषार गायकवाड, सुरेश शेट्टी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता प्रा. विजय नवले ने उपस्थित छात्रों को विशेष रूप से मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर सागर पुजारी व श्री सागर नट्टू बनपट्टे को वकील बनने के लिए वृषाली वाडकर बीडीएस डॉक्टर बनने के लिए व सुश्री अनाया आशीष वैरालकर, उम्र 2.5 वर्ष, को फ्लैश कार्ड थेरेपी के लिए इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पुरस्कार जीतने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस पहल ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य की दिशा के लिए नई आशा, आत्मविश्वास व प्रेरणा दी है तथा उनकी सफलता की प्रशंसा करके समाज में कड़ी मेहनत की सराहना और शिक्षा के प्रति सम्मान का सकारात्मक संदेश दिया गया है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगी। यह विचार प्रशंसा समारोह की आयोजिका स्मिता गायकवाड ने व्यक्त किये।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *