01/07/2025

“सभी के सहयोग से विकसित महाराष्ट्र की दिशा में करेंगे कार्य” : मुख्य सचिव राजेश कुमार

Hon CS Rajesh Kumar

“सभी के सहयोग से विकसित महाराष्ट्र की दिशा में करेंगे कार्य” : मुख्य सचिव राजेश कुमार

मुंबई, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

महाराष्ट्र सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य है। राज्य के 49वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालते हुए राजेश कुमार ने कहा कि वे “विकसित महाराष्ट्र 2047” की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी के सहयोग से कार्य करेंगे।

राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। मंत्रालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में निवर्तमान मुख्य सचिव सुजाता सौनिक से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों व मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से श्रीमती सौनिक तथा सेवानिवृत्त हो रहे वैद्यकीय शिक्षण आयुक्त राजीव निवतकर का शाल, पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं नए मुख्य सचिव राजेश कुमार का भी शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव मनोज सौनिक, राजेश कुमार की पत्नी श्रीमती अर्चना राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मुख्य सचिव राजेश कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वे सभी विभागों के सचिवों के सहयोग से आम जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि नागरिकों का कार्य स्थानीय स्तर पर ही पूरा हो, उन्हें मंत्रालय तक आने की आवश्यकता न पड़े, इसके लिए सभी शासकीय योजनाओं को गति दी जाएगी। महाराष्ट्र सभी क्षेत्रों में प्रगत राज्य है, उसे और अधिक उत्कृष्टता और नवाचार के साथ आगे ले जाने के लिए वे सभी के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।

Hon-CS-Rajesh-Kumar1-300x215 "सभी के सहयोग से विकसित महाराष्ट्र की दिशा में करेंगे कार्य" : मुख्य सचिव राजेश कुमार

“शासन जनता की सेवा का अवसर है” – सुजाता सौनिक

निवर्तमान मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने इस अवसर पर कहा कि महाराष्ट्र जैसा कोई दूसरा राज्य नहीं है। महाराष्ट्र एक विचार है – कर्तृत्व और नवचैतन्य का विचार। उन्होंने कहा कि इस राज्य में शासन सत्ता नहीं है, बल्कि यह नेतृत्व करने और प्रभाव पैदा करने का, लोकसेवा का अवसर है। उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह सेवा करने का अवसर मिला, जिसके लिए वे आभारी हैं और इस ऋण को सेवा के नए रूपों में चुकाती रहेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और राज्य की जनता को उनके जीवन में परिवर्तन लाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया।

सेवानिवृत्त वैद्यकीय शिक्षण आयुक्त राजीव निवतकर ने भी अपने सम्मान के उत्तर में राज्य सरकार और संबंधित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव व्ही.राधा, अपर मुख्य सचिव विकास खारगे, महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली की निवासी आयुक्त आर. विमला, प्रधान सचिव एकनाथ डवले, प्रधान सचिव राधिका रस्तोगी, अपर मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर, मुख्य सचिव कार्यालय के अवर सचिव विठ्ठल भास्कर, सूचना आयुक्त प्रकाश इंदलकर, श्रीमती लीना संख्ये, अधिकारी-कर्मचारी संघ के पदाधिकारी श्री काटकर, विनोद देसाई आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *