30/07/2025

पल्लवी प्रसाद जगताप पुणे जिले की महिला उपाध्यक्ष नियुक्त

Pallavi Jagtap Niyukti

पल्लवी प्रसाद जगताप पुणे जिले की महिला उपाध्यक्ष नियुक्त

आंबेगांव खुर्द, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
माननीय उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नामदार श्री अजितदादा पवार द्वारा सौ. पल्लवी प्रसाद जगताप को पुणे जिले की महिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र सौ. मोनिका नवनाथ हरगुडे, महिला अध्यक्ष पुणे जिला द्वारा जारी किया गया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील तटकरे, सहकार मंत्री श्री दिलीप राव वलसे पाटिल, महिला प्रदेशाध्यक्ष सौ. रूपाली चाकणकर, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप गारटकर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सौ. पल्लवी प्रसाद जगताप को नियुक्ति पत्र दिया गया।

इसके साथ ही दत्तात्रेय भाईसाहब वाकचौरे को हवेली तालुका महासचिव और अंकुश रमेश राणे को पुरंदर-हवेली मतदारसंघ का महासचिव नियुक्त किया गया। उल्लेखनीय है कि पुरंदर हवेली मतदारसंघ के आंबेगांव खुर्द क्षेत्र में आंबेगांव खुर्द के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य प्रसाद दादा जगताप द्वारा अपने क्षेत्र में पेयजल पाइपलाइन, ड्रेनेज पाइपलाइन, पानी के टैंकर उपलब्ध कराने व जनसमस्याओं के निराकरण में उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप ये नियुक्तियां की गई हैं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *