02/08/2025

डॉ. राजेश रसाल को राष्ट्रीय स्तर का नैशनल एक्सिलेंट टीचर अवॉर्ड घोषित

IMG-20250415-WA0007

डॉ. राजेश रसाल को राष्ट्रीय स्तर का नैशनल एक्सिलेंट टीचर अवॉर्ड घोषित

जुन्नर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे जिला शिक्षण मंडल के अण्णासाहेब वाघिरे कला, विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय, ओतूर के हिंदी विभागप्रमुख डॉ. राजेश शिवाजी रसाल इन्हें रियल इंडो ग्लोबल विजन सोशल डेवलपमेंट गुरुकुल फाउंडेशन द्वारा दिया जानेवाला नैशनल एक्सिलेंट टीचर अवॉर्ड 2025’ के लिए चुना गया है। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए घोषित किया गया है।

इंडो ग्लोबल विजन सोशल डेवलपमेंट गुरुकुल फाउंडेशन संगठन देश भर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों का चयन करता है और उनके कार्य को सम्मानित करता है। इस वर्ष के पुरस्कार विजेता शिक्षकों में डॉ. राजेश रसाल का शामिल होना ओतूर और पूरे महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है। पुरस्कार की घोषणा होते ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों, ओतूर क्षेत्र के साथ विभिन्न गणमान्य लोगों ने डॉ. राजेश रसल का अभिनंदन किया है।

डॉ. राजेश रसाल ने पिछले कई वर्षों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। विभिन्न माध्यमों से उनका कार्य सदैव अनुकरणीय रहा है, जैसे छात्रों में भाषा के क्षेत्र में रुचि निर्माण करना, शोध के क्षेत्र में छात्रों का मार्गदर्शन करना तथा विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से समाज के हित में कार्य करना।

इस सम्मान के अवसर पर डॉ.राजेश रसाल ने कहा, यह पुरस्कार मेरे प्रामाणिक और समर्पित शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों की मान्यता है और आने वाले दिनों में शिक्षा और सामाजिक कार्यों के माध्यम से और भी अधिक योगदान देने का मेरा संकल्प है। यह भावनात्मक उद्गार डॉ. राजेश रसाल ने व्यक्त किए।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *