×

साल 2026 के अंत तक किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली  : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

साल 2026 के अंत तक किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली  : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

साल 2026 के अंत तक किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली  : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

साल 2026 के अंत तक किसानों को 12 घंटे मुफ्त बिजली  : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 अगले पांच वर्षों में राज्य में हर साल बिजली बिल की राशि होगी कम

वर्धा, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

दिसंबर 2026 तक राज्य के 80 प्रतिशत किसानों को सालभर हर दिन 12 घंटे मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगीसाथ ही अगले पांच वर्षों में आम नागरिकों का बिजली बिल हर वर्ष कम किया जाएगाऐसा आश्वासन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज आर्वी में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वर्धा जिले में अपर वर्धा परियोजनावाढवण-पिंपळखुटा आदि सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से कृषि के लिए पानी और बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और समृद्धि महामार्ग पर MIDC स्थापित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों आर्वी में नई प्रशासनिक इमारत का लोकार्पण और 720 करोड़ के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण व भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर गृह (ग्रामीण) राज्यमंत्री व पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयरसांसद अमर कालेविधायक दादाराव केचेसुमीत वानखेडेसमीर कुणावरराजेश बकानेपूर्व सांसद रामदास तडसजिलाधिकारी वान्मथी सी.जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितीन रहमान उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में विभिन्न निर्णय लेकर उसका क्रियान्वयन शुरू किया है। किसानों की मांग थी कि उन्हें खेती के लिए 12 घंटे बिजली मिले। इस दिशा में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं और दिसंबर 2026 तक 80 प्रतिशत किसानों को सालभर रोज 12 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी। राज्य सरकार ने 2025 से 2030 के बीच बिजली उपभोक्ताओं के बिल हर साल घटाने की योजना बनाई है और उस दिशा में काम शुरू किया है। साथ ही 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा के तहत मुफ्त बिजली दी जाएगी।

वर्धा जिले के आर्वी विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है जिससे इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। आने वाले समय में अपर वर्धा और वाढवण-पिंपळखुटा सिंचाई परियोजनाओं को चालू करने के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र की खेती को भरपूर पानी और मुफ्त बिजली मिलेगी। अपर वर्धा परियोजना से 500 मेगावाट बिजली उपलब्ध होगी और वाढवण-पिंपळखुटा योजना को जल्द मंजूरी दी जाएगी।

वर्धा जिले में समृद्धि महामार्ग के कारण विकास को नई रफ्तार मिली है। भविष्य में वर्धा से शुरू होने वाले शक्ति पीठ महामार्ग और सिंदी के ड्रायपोर्ट के चलते जिला मध्य भारत का लॉजिस्टिक केंद्र बनकर उभरेगा। समृद्धि महामार्ग के विरुळ नोड को जल्द ही राज्य सरकार से मंजूरी दी जाएगी और वहां MIDC की स्थापना की जाएगी जिससे उद्योगों के लिए इकोसिस्टम तैयार होगा और स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। दावोस में हुई वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में महाराष्ट्र के लिए 16.5 लाख करोड़ के समझौते हुए हैं जिनमें से 7 लाख करोड़ के करार विदर्भ के लिए हैं। वर्धा समेत विदर्भ के अन्य जिलों में बड़े निवेश होंगे। गढ़चिरौली जिला स्टील कैपिटल के रूप में उभर रहा है। आने वाले समय में वर्धाचंद्रपुरगढ़चिरौली और नागपुर में लौह अयस्क आधारित उद्योगों के लिए विशेष रियायतें दी गई हैं और सरकार को इस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

वैनगंगा-नळगंगा नदी जोड़ परियोजना के जरिए वर्धा समेत विदर्भ के 10 जिलों के सूखाग्रस्त इलाकों को जलसमृद्ध किया जाएगा। इस परियोजना से गोसीखुर्द बांध के 62 टीएमसी अतिरिक्त पानी से 550 किमी लंबी नई नदी बनाई जाएगी। इसके लिए 1 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। सभी मंजूरी मिल चुकी हैं और अंतिम आराखड़ा बन रहा है। इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत में इस परियोजना का काम शुरू होगा।

 

वर्धा जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण – पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर

मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों आर्वी विधानसभा क्षेत्र के तीन तालुकों के 720 करोड़ के 11 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने कहा कि इससे वर्धा जिले के विकास को गति मिलेगी। राज्य की 476 सरकारी स्कूलों को आदर्श स्कूलों में बदला जा रहा हैऔर पहले चरण की शुरुआत 14 अप्रैल 2025 को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर होगी। इस उपक्रम से शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। आर्वी क्षेत्र की तीन स्कूलें इस योजना में शामिल हैं।

सांसद अमर कालेविधायक सुमीत वानखेडे और विधायक दादाराव केचे ने भी मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी वान्मथी सी. ने प्रस्तावना प्रस्तुत की और उपविभागीय अधिकारी विश्वास शिरसाट ने आभार माना।

 

मुख्यमंत्री के हाथों प्रशासनिक इमारत के लोकार्पण सहित 10 ई-लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आर्वी की नई प्रशासनिक इमारत का लोकार्पण किया और 10 महत्वपूर्ण ई-लोकार्पण व भूमिपूजन किए। उन्होंने आर्वी उपसा सिंचाई योजनागांधी विद्यालय की नई इमारतस्विमिंग पूलआंतरिक सड़कोंसारंगपुरी तलाव का सौंदर्यीकरणउपजिला अस्पताल की 100 बेड की नई इमारतप्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (सौरग्राम नेरी मिर्झापुर), MIDC के तहत कारंजा तालुका के सड़कोंतथा जिलाधिकारी कार्यालय की 6 शासकीय गाड़ियों का लोकार्पण किया।

Spread the love
Previous post

‘विश्वरत्न, भारतरत्न, महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर’ की जयंती’ पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

Next post

“जय भीम पदयात्रा’ केंद्रीय युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे के नेतृत्व में मुंबई में संपन्न

Post Comment