स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर को मिला अच्छा प्रतिसाद

स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर को मिला अच्छा प्रतिसाद
हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
स्मितसेवा फाउंडेशन की अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड की पहल से आयुष्मान भारत कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड शिविर के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड साथ ही 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा निकालाकर दिया गया है। उक्त शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर यहां संगीता पाटिल, रेखा आबनावे, निकिता निंगाले, भावना कांबले, विमल वागलगावे, आशा भूमकर व फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।