×

डॉ. सि. तु. दादासाहब गुजर पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

डॉ. सि. तु. दादासाहब गुजर पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

डॉ. सि. तु. दादासाहब गुजर पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

डॉ. सि. तु. दादासाहब गुजर पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
डॉ. दादासाहब गुजर के 19वें स्मृतिदिन पर प्रदान किया जानेवाला डॉ. सि. तु. (दादासाहब) गुजर 2025 चिकित्सा क्षेत्र का पुरस्कार डॉ. संजय देशमुख, इंद्रायणी अस्पताल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट आलंदी व सामाजिक क्षेत्र का पुरस्कार डॉ. गिरीश कुलकर्णी व डॉ. प्राजक्ता कुलकर्णी, स्नेहालय अहिल्यानगर को देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मधुसूदन झंवर, डॉ. मधुसूदन जवल, डॉ. एस.एस. पाटिल, संस्था के उपाध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल, सचिव श्री अनिल गुजर, कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश पवार के साथ विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य एवं हड़पसर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर नर्सिंग स्कूल की छात्रा आकांक्षा दोडके व साने गुरुजी अस्पताल की नर्स सुरेखा संतोष निकम ने दादा के प्रति अपना मनोगत व्यक्त किया तो श्री चंद्रकांत जोगदंड ने दादा पर रचित कविता प्रस्तुत की।
डॉ. गिरीश कुलकर्णी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार से कार्य करनेवाले व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उसे सामाजिक कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है।

चिकित्सा क्षेत्र में पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त करते हुए डॉ. संजय देशमुख ने कैंसर रोगियों के लिए काम करने के अपने विभिन्न अनुभवों को साझा किया और कैंसर रोगियों की मानसिक और शारीरिक स्थिति को बदलने के लिए क्या किया, इस बारे में अधिक विवरण दिया। मुख्य अतिथि डॉ. मधुसूदन जवल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शिक्षित एवं संस्कारित लोगों को एक साथ लाया जाए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. पाटिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक स्वास्थ्य देखभाल में योगदान के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की तुलना में सामाजिक स्वास्थ्य देखभाल अधिक महत्वपूर्ण है।

पुरस्कार वितरण समारोह का प्रास्ताविक संस्था के सहसचिव श्री अरुण गुजर ने किया। सूत्र-संचालन डॉ. गायत्री सावंत व आभार प्रदर्शन डॉ. विद्या उंडाले ने किया।

Spread the love

Post Comment