Skip to content
    
        
  
    
      
        
                  
                
                 
                    
                     
                    
                        
गर्व से कहो हम भारतीय हैं,
गंगा, जमनी संस्कृति हमारी है!
भाषा, वंश, जाति, गर अनेक हैं,
मन में बसी फिर भी एकता है!
सब धर्मों का अनूठा संगम है,
विश्व में भारत एक मिसाल है!
हिंदू, बौद्ध, जैन, ईसाई एक हैैं, 
रगों में बहता तो खून एक है!
तिरंगा ही हमारा अभिमान है, 
भारतवासी होना तो सम्मान है!
-बाबू फिलीप डिसोजा कुमठेकर
यमुनानगर, निगडी, पुणे-411044 
मोबा. 9890567468