प्रवेशित छात्रों से तत्काल छात्रावास में उपस्थित रहने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा अपील
प्रवेशित छात्रों से तत्काल छात्रावास में उपस्थित रहने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा अपील
पुणे, मार्च (जिमाका)
सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के माध्यम से डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर 250 लड़कों के सरकारी छात्रावास, यूनिट नंबर 3 विश्रांतवाड़ी, येरवड़ा, पुणे में हाल ही में नया छात्रावास शुरू किया गया है। योग्यता अनुसार पिछड़ा वर्ग के 140 पात्र विद्यार्थियों को यहां प्रवेश दिया गया है तथा उनसे तत्काल छात्रावास में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
इस छात्रावास में विद्यार्थियों को प्रवेश देने हेतु वर्तमान समाचार पत्र में विज्ञापन दिया गया था। उक्त विज्ञापन के अनुसार प्राप्त आवेदनों एवं शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में प्रवेश नहीं पानेवाले पिछड़ा वर्ग के सभी विद्यार्थियों के आवेदनों की संयुक्त मेरिट सूची तैयार कर ली गई है तथा जिन विद्यार्थियों को योग्यतानुसार छात्रावास में प्रवेश दिया गया है, उनकी सूची छात्रावास प्रमुख के कार्यालय में प्रकाशित कर दी गई है। इस छात्रावास की स्वीकृत छात्र संख्या 250 है और वर्तमान में 140 मेधावी पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिया गया है। शेष 110 सीटें जूनियर कॉलेज और गैर व्यावसायिक विभाग की श्रेणी के अनुसार प्रवेश आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण रिक्त हैं।
छात्रावास के सदन प्रमुख द्वारा प्रवेश हेतु अनुमोदित किये गये 140 विद्यार्थियों को मोबाइल फोन के माध्यम से छात्रावास में प्रवेश हेतु सूचित किया गया है। यह जानकारी सहायक आयुक्त समाज कल्याण विशाल लोंढे द्वारा दी गई है।
Post Comment