30/07/2025

आम जनता को राहत देने में अहम भूमिका निभा रही हैं जनसेविका सारिका पवार : प्रमोद नाना भानगिरे

Sarika Pawar Sammanit

आम जनता को राहत देने में अहम भूमिका निभा रही हैं जनसेविका सारिका पवार : प्रमोद नाना भानगिरे
जन्मदिन पर ‘शासन आपल्या दारी’ शिविर और अभिष्टचिंतन समारोह का किया गया आयोजन

हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जनसेविका सारिका काका पवार ने सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाने का अच्छा काम किया है और उनका राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है। समाज की जरूरत क्या है उसे पहचानकर आम जनता को राहत देने में उनका योगदान एवं अहम भूमिका रहती है। यह विचार पुणे शहर शिवसेना प्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे ने व्यक्त किए।

शिवसेना पुणे शहर महिला आघाडी की उपशहरप्रमुख सारिका काका पवार के जन्मदिन के अवसर पर काका पवार मित्र परिवार और प्रभाग क्रमांक 26 शिवसेना की ओर से भव्य ‘शासन आपल्या दारी’ शिविर और अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया था, तब प्रमुख अतिथि के रूप में नाना भानगिरे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां पुणे शहर शिवसेना उपप्रमुख संतोष रजपूत, दत्ता खवले, युवा सेना के पुणे उप शहर प्रमुख काका पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. शंतनु जगदाले, विधानसभा प्रमुख योगेश जोशी, शिवसेना महिला आघाडी विधानसभा अध्यक्षा निशिगंधा थोरात, राजश्री माने, आरपीआई की महिला नेता सरिता कुंभार, प्रतिमा बोबडे, स्मिता साबले, बीना कट्टीमनी, उद्यमी विपुल बहुले, प्रीतम बडदे, बालकृष्ण पवार, मनोज खुडे, विभागप्रमुख प्रकाश लाकडे, हेमंत सिन्नरकर, सुनील मुंजी, विशाल मिरेकर, विश्वास पोल, दासू दूनघाव, गोरख पांचाल, विनायक पाटिल आदि के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज कर सारिका पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।

जनता का आशीर्वाद उनका सहयोग मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमेशा आम जनता को राहत देने के लिए प्रयासरत रहूंगी। विधायक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जनता की सेवा करने में हमेशा अपना योगदान देते रहूंगी। यह भावना जनसेविका सारिका काका पवार ने व्यक्त की।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *