×

साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर की छात्राओं को लगवाया गया कैंसर निवारण का टीका

साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर की छात्राओं को लगवाया गया कैंसर निवारण का टीका

साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर की छात्राओं को लगवाया गया कैंसर निवारण का टीका

साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर की छात्राओं को लगवाया गया कैंसर निवारण का टीका

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के सेंटर फॉर एक्सलन्स फॉर मदर एंड चाइल्ड केयर व रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउन टाउन के सहयोग से और जीविका हेल्थ केयर की ओर से कैंसर निवारण टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था।

IMG-20250226-WA0023-300x200 साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर की छात्राओं को लगवाया गया कैंसर निवारण का टीका
महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर, मालवाडी, हड़पसर में 24 फरवरी को विद्या मंदिर की छात्राओं को गार्डासिल 4 सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाया गया है। रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउन टाउन पुणे के प्रेसिडेंट रोटेरियन पी.एन. अय्यर व मेडिकल प्रोजेक्ट हेड के डॉ. समीर गोसावी ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का महत्व बताया। 9 से 14 आयु वर्ग की 347 छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका दिया गया।

IMG-20250226-WA0026-300x200 साने गुरुजी प्राथमिक विद्या मंदिर की छात्राओं को लगवाया गया कैंसर निवारण का टीका
शिविर का उद्घाटन महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के सचिव अनिल गुजर, रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउन टाउन क्लब के प्रेसिडेंट पी.एन.अय्यर, पूर्व प्रेसिडेंट पल्लवी साबले और रोटरी क्लब के चेयर मेडिकल प्रोजेक्ट हेड डॉ. समीर गोसावी के शुभ हाथों किया गया। यहां जीविका हेल्थकेयर की मोनिका सिंह, डॉ. नदीम, साने गुरुजी प्राथमिक विद्यामंदिर के मुख्याध्यापक श्री सुरेश गुजर व स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment