महाराष्ट्र आरोग्य मंडल की पहल से हड़पसर में विकलांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम पैर एवं कैलीपर्स निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन : अनिल गुजर
महाराष्ट्र आरोग्य मंडल की पहल से हड़पसर में विकलांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम पैर एवं कैलीपर्स निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन : अनिल गुजर
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दी मैजिक ऑफ रोटरी, महाराष्ट्र आरोग्य मंडल पुणे व रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित रोटरी क्लब ऑफ न्यू कल्याण व महाराष्ट्र आरोग्य मंडल मालवाडी, हड़पसर की पहल से विकलांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम पैर एवं कैलीपर्स का निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन रोटरी दिव्यांग सेंटर कल्याण व एटीओएस के सहयोग से किया गया है।
उक्त शिविर का आयोजन सुमतिभाई शाह आयुर्वेद महाविद्यालय, साने गुरुजी आरोग्य केंद्र के पीछे, मालवाडी, हड़पसर, पुणे में संपन्न होगा। विकलांग व्यक्तियों के पैर का माप रविवार 9 मार्च को लिया जाएगा। इस हेतु पूर्व पंजीकरण आवश्यक है। आते समय साथ में पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की कॉपी आवश्यक है। अधिक जानकारी एवं पूर्व पंजीकरण के लिए श्री अमोल झगडे 9881256970 और श्री भगवान चौधरी 8605407710 संपर्क करें। यह अपील महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के सचिव अनिल गुजर ने की है।
Post Comment