×

हरिभाऊ काले ‘महागौरव पुरस्कार’ से सम्मानित

हरिभाऊ काले ‘महागौरव पुरस्कार’ से सम्मानित

हरिभाऊ काले ‘महागौरव पुरस्कार’ से सम्मानित

हरिभाऊ काले ‘महागौरव पुरस्कार’ से सम्मानित

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ मुंबई, डिजिटल मीडिया की पहल से आयोजित किए गए महा गौरव पुरस्कार 2025 एक भव्य और प्रेरणादायक समारोह में पिछले 27 सालों से निरंतर जारी सामाजिक एवं विधायक कार्यों की दखल लेकर हड़पसर के वरिष्ठ समाजसेवक हरिभाऊ काले को सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा जारी अहम योगदान को मद्देनजर रखते हुए उन्हें ‘महा गौरव पुरस्कार 2025’ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ डिजिटल मीडिया मुंबई के प्रदेशाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ भोकरे के शुभ हाथों सम्मान चिन्ह, शाल और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। यहां चीनी आयुक्त डॉ. संजय कुमार भोसले, महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ डिजिटल मीडिया पुणे जिला अध्यक्ष अनिल मोरे, मीडिया पंढरपुर जिला अध्यक्ष गोरक्ष गायकवाड, स्वेरी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बी.पी. रोंगे, पुलिस अधिकारी अनिल राजगुरू, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रघुनाथ जाधव, सिने अभिनेत्री शीतल ढेकले के साथ अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment