कला दल के प्रमुखों से 25 फरवरी को प्रस्तुति के लिए भाग लेने हेतु अपील

कला दल के प्रमुखों से 25 फरवरी को प्रस्तुति के लिए भाग लेने हेतु अपील
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
लोक कला, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके लिए पुणे जिले में कला मंडलियों/नाट्य संगठनों से कार्यक्रम प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। मांग प्रपत्र में सभी खर्चों सहित कार्यक्रम के लिए कुल पारिश्रमिक का उल्लेख करना आवश्यक है।
संगठनों को अन्य विभागों की योजनाओं का प्रचारित कार्यक्रम की 3 से 5 मिनट की ऑडियो, वीडियो क्लिप पेन ड्राइव में साथ लाना आवश्यक है। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए कला दल/पथनाट्य समूह में पुरुष एवं महिला, गायक एवं वादक सहित कुल 10 कलाकार होना आवश्यक है। कार्यक्रम के लिए वाहन, साउंड सिस्टम, संगीत सामग्री, बैनर, कलाकारों को जलपान, भोजन आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित संगठन की होगी।
प्रस्तुतीकरण के माध्यम से संस्थानों के चयन के लिए 25 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे जिला सूचना कार्यालय, केंद्रीय प्रशासनिक भवन, भूतल, ससून अस्पताल के सामने, सेंट्रल बिल्डींग, पुणे स्टेशन, पुणे 411001 पर अपने खर्च पर उपस्थित हों। यह अपील पुणे जिला सूचना कार्यालय की ओर से की गई है।