02/08/2025

स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित होम मिनिस्टर का खिताब विशाखा निकम ने जीता

Smita Gaikwad Program

स्मितसेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित होम मिनिस्टर का खिताब विशाखा निकम ने जीता

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी व स्मितसेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए गए होम मिनिस्टर एवं महिला समारोह हजारों महिलाओं की उपस्थिति में बेहद आनंददायी माहौल में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का आयोजन विधायक श्री योगेश टिलेकर के मार्गदर्शन में भाजपा ओबीसी मोर्चा पुणे शहर की महासचिव एवं स्मितसेवा फाउंडेशन की संस्थापिका अध्यक्षा स्मिता तुषार गायकवाड की ओर से किया गया था।

इस अवसर पर यहां सहकार मंत्री श्री सुभाष देशमुख, हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक श्री चेतन तुपे, ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गाते, शिवसेना पुणे शहर प्रमुख श्री नाना भानगिरे, संपर्क प्रमुख पश्चिम महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख श्री सचिन लंबाटे, भाजपा नेते विकास रासकर, श्री मनोज ब्राह्मणे, महिला संपर्क प्रमुख ओबीसी मोर्चा उज्ज्वला हाके, पूर्व नगरसेवक श्री मारुति तुपे, आरपीआई पश्चिम महाराष्ट्र महिला आघाडी अध्यक्षा शशिकला वाघमारे व अन्य गणमान्य अतिथियों की प्रमुख प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ।

होम मिनिस्टर का परिणाम इस तरह है :- प्रथम पुरस्कार विशाखा संदीप निकम- पैठणी एवं चांदी का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार प्राची नैतिक मेश्राम – पैठणी, तृतीय पुरस्कार – चांदी का सिक्का। साथ ही अन्य पुरस्कारों में महिलाओं को पैठणी, मिक्सर, डिनर सेट, आयरन आदि उपहार लकी ड्रा कूपन के माध्यम से प्रदान किए गए। इसके अलावा अन्य 15 उपहार भी प्रदान किए गए हैं।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *