बालासाहब ठाकरे की जयंती पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
बालासाहब ठाकरे की जयंती पर आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के अवसर पर शिवसेना ठाकरे गुट की उपशहर संघटिका प्रा. विद्या संतोष होडे द्वारा आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पुणे जिला संपर्क संघटिका तथा मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर के शुभ हाथों किया गया।
इस अवसर पर यहां पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे, जिलाप्रमुख विजय देशमुख, पल्लवी प्रशांत सुरसे, उर्मिला नितिन आरु, जान मोहम्मद शेख, संजय सपकाल, राजाभाऊ होले, प्रवीण रणदिवे, अंबादास रणदिवे, बाबू काले, प्रा. संजीव यादव, विवेक तुपे, भारत चव्हाण, बाला यादव, रोहित घोलप, उज्ज्वला सायकर, सुनंदा देशमुख, श्रावणी निद्रे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment