जयपुर डायलॉग : राष्ट्रीय विचारों का मंच – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का समर्थन जयपूर डायलॉग डेक्कन समिट
जयपुर डायलॉग डेक्कन समिट
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जयपुर डायलॉग ने राष्ट्रीय विचारों को एक व्यापक मंच उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। साथ ही, इस माध्यम से इतिहास और संस्कृति को नई पीढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करने का भी कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जयपुर डायलॉग के उत्कृष्ट कार्य के लिए सरकार हमेशा साथ रहेगी।
होटल हयात में आयोजित महाराष्ट्र के पहले ‘जयपुर डायलॉग‘ के डेक्कन समिट कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक भाऊ तोरसेकर तथा जयपुर डायलॉग के प्रमुख संजय दीक्षित ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संवाद किया।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “प्रसार माध्यमों को रचनात्मक ढंग से काम करना आवश्यक है। तेज गति से समाचार पहुँचाते समय, उन्हें जानकारी की गहराई में जाकर तथ्यों की पुष्टि, शोध और नए विषयों को संभालने की वृत्ति और गंभीरता का पालन करना चाहिए।” उन्होंने महाराष्ट्र में नए मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महाराष्ट्र में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पहले केवल 1 जनवरी को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों का ही मतदाता सूची में नामांकन होता था, पर अब निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जून और 1 सितंबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं का नामांकन किया जा रहा है।
इस पहल का उद्देश्य न केवल नए मतदाताओं तक सही जानकारी पहुँचाना है, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत और जागरूक नागरिक आधार तैयार करना भी है।
Post Comment