विधायक सिद्धार्थदादा शिरोले का जन्मदिन विद्यार्थियों को अल्पोपहार देकर मनाया गया
विधायक सिद्धार्थदादा शिरोले का जन्मदिन विद्यार्थियों को अल्पोपहार देकर मनाया गया
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्री आदिजांबमुनी कन्नड समाज व भारतीय जनता पार्टी एससी आघाडी शिवाजीनगर द्वारा छत्रपति शिवाजीनगर मतदार संघ के कार्यक्षम विधायक श्री सिद्धार्थदादा शिरोले का जन्मदिन वडारवाडी परिसर के संत रामदास स्वामी प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को अल्पोपहार देकर मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री रमेश भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता लक्ष्मण कटिमणी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश बडदे, महिला प्रमुख पूजाताई जागडे, राजू बारिगीडा, बाबू शिवांगी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
Post Comment