प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को तालुकास्तरीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जाए : जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी
प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को तालुकास्तरीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जाए : जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी
पुणे, फरवरी (जिमाका)
नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा उनकी स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को तालुकास्तरीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जाना चाहिए। यह अधिसूचना जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने जारी की है।
नागरिकों के दैनिक जीवन को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सात सूत्रीय कार्यक्रम तय किया है। उसके तहत राज्य के प्रशासन में 100 दिनों के भीतर प्राथमिकता से किए जानेवाले कार्यों के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। इसी के तहत यह अधिसूचना जारी की गई है।
क्षेत्रीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याओं का समाधान निर्धारित समय और कानूनी तरीके से हल नहीं हुए तो नागरिक जिलास्तरीय कार्यालय में अपील कर सकते हैं। समस्याओं के समाधान के लिए नागरिक जिलाधिकारी कार्यालय के साथ अन्य जिलास्तरीय कार्यालयों में लगातार चक्कर लगाते हैं और इसके कारण शिकायतों की संख्या बढ़ जाती है। यदि क्षेत्रीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण निर्धारित अवधि में हो जाए तो नागरिकों की जिलास्तर पर आनेवाली संख्या कम होगी तथा उनकी दैनिक समस्याएँ कम हो जायेंगी। इससे नागरिकों का दैनिक जीवन आसान होगा।
इस कारण प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को तालुकास्तरीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जाना चाहिए। यदि इस दिन सार्वजनिक छुट्टी हो तो अगले कार्य दिवस पर तालुकास्तरीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जायेगा। ऐसा भी अधिसूचना में सूचित किया गया है।
Post Comment