पुणे रेेल मण्डल के नए जनसंपर्क अधिकारी हेमंत कुमार बेहरा

पुणे रेेल मण्डल के नए जनसंपर्क अधिकारी हेमंत कुमार बेहरा

पुणे रेेल मण्डल के नए जनसंपर्क अधिकारी हेमंत कुमार बेहरा

पुणे रेल मण्डल के नए जनसंपर्क अधिकारी हेमंत कुमार बेहरा

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी रामपाल बड्पग्गा दिनांक 31.01.2025 को सेवानिवृत हो गए हैं। श्री हेमंत कुमार बेहरा मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दिनांक से 01.02.2025 से जनसंपर्क अधिकारी पुणे का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।  श्री बेहरा 2005 में मध्य रेल  में वाणिज्य प्रशिक्षु के रूप में रेलवे में शामिल हुए।
इससे पहले श्री बेहरा मुख्यालय सीसीएम कार्यालय में एसीएम क्लेम और नागपुर मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (टिकट चेकिंग) और सहायक वाणिज्य प्रबंधक (माल) थे।
उन्होंने सोलापुर मंडल बीएस, सीसीओआर और सीबीएस में भी काम किया है।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Spread the love

Post Comment