घरटे प्रकल्प में मनाई गई बालासाहब ठाकरे की जयंती
घरटे प्रकल्प में मनाई गई बालासाहब ठाकरे की जयंती
हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती के अवसर पर शिवसेना ठाकरे गुट की वक्ता और पुणे शहर महिला आघाडी की उपशहरप्रमुख प्रा. विद्या संतोष होडे की ओर से हड़पसर स्थित घरटे प्रकल्प के छोटे बच्चों को फल व अल्पोपहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक विजय देशमुख, उपशहरप्रमुख समीर तुपे, नितिन गावडे, जान मोहम्मद शेख, नाना नाईक, महावीर हांजे, भरत चव्हाण, स्वप्निल काले, प्रवीण रणदिवे, बालू पडवल, रणजीत भोसले, महिला आघाडी की वत्सला घुले, सुनंदा देशमुख, उज्ज्वला सायकर, जया घुले, आरिफा पटेल, घरटे प्रकल्प की अश्विनी मेहेर, रोहिणी नलावडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment