नवेगांव बांध व चांदपुर पर्यटक निवास पर्यटकों के लिए होगा वरदान : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विदर्भ के गोंदिया जिले में एमटीडीसी का नवेगांव बांध व भंडारा जिले का चांदपुर पर्यटक निवास पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगा, ऐसा मत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्त किया। मंत्रालय में मंत्रिमंडल बैठक के बाद महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के नवेगांव बांध व चांदपुर पर्यटक निवास का लोकार्पण समारोह वर्चुअल पद्धति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बोल रहे थे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई, पर्यटन राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजकुमार बडोले, पर्यटन विभाग की सचिव जयश्री भोज, पर्यटन विकास महामंडल के प्रबंध निदेशक मनोजकुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे।
नवेगांव बांध – एक आदर्श पर्यटन स्थल
गोंदिया से 65 कि.मी. दूर नवेगांव बांध में राष्ट्रीय पक्षी उद्यान है। वनश्री से सजे इस उद्यान का परिसर 165 वर्ग कि.मी. है। यहां का तालाब व वन क्षेत्र पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां साइबेरिया जैसे अति दूर प्रदेशों से आने वाले पक्षी विशेष मौसम में हर वर्ष आते हैं। नवेगांव बांध का तालाब 11 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में फैला हुआ है।
नवेगांव बांध सर्वसुविधायुक्त पर्यटक निवास
नवेगांव बांध पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के ठहरने के लिए महामंडल ने प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना से रु. 21.00 करोड़ की निधि से उत्तम सुविधाओं से सज्जित पर्यटक निवास चांदपुर के नाम से शुरू किया है। यहां वीआईपी सूट, डीलक्स सूट, स्टैंडर्ड सूट और 8 बेडेड डॉर्मिटरी, उपहार गृह और मनोरंजन के लिए स्विमिंग पूल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां कुल 18 सूट डीलक्स, 2 लेडीज डॉर्मिटरी सूट, जेंट्स डॉर्मिटरी 1 सूट, 1 चेंजिंग रूम, 1 मैनेजर रूम, 1 वेटिंग रूम है।
चांदपुर पर्यटक निवास का लोकार्पण
महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल द्वारा चांदपुर पर्यटक निवास पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। भंडारा जिले का चांदपुर एक अत्यंत प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन स्थल है। चांदपुर पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के ठहरने के लिए महामंडल ने प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना से रु. 11.00 करोड़ की निधि से उत्तम सुविधाओं से सज्जित पर्यटक निवास चांदपुर के नाम से शुरू किया है। यहां डीलक्स सूट्स, डॉर्मेट्री, उपहार गृह और मनोरंजन के लिए स्विमिंग पूल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे कुल 24 रूम हैं।
चांदपुर के आसपास पर्यटन स्थल
गायमुख में अंबागड पहाड़ी का प्राचीन शिवमंदिर प्रसिद्ध है। आंबागड किला भंडारा जिले के तुमसर तालुका में स्थित सातपुड़ा पर्वत श्रृंखला की पहाड़ी पर स्थित किला है। बावनथड़ी नदी महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ईशान्य सीमा से बहती हुई गोंदिया जिला व भंडारा जिला से होकर जाती है। बावनथड़ी प्रोजेक्ट (राजीवसागर) नामक बांध है। चंद्रभागा नदी के किनारे बसा धापेवाड़ा यह सुंदर लोकप्रिय गांव पर्यटकों का आकर्षण है।
Post Comment