14/07/2025

पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन

IMG-20241220-WA0385

पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन

पुणे, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दुर्घटनाग्रस्त यात्री गाड़ी में बचाव एवं राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से तथा तत्परता, सजगता से कर यात्रियों को मदद पहुँचाने के बारे में एक मॉक ड्रिल अभ्यास का संयुक्त आयोजन पुणे रेल मंडल द्वारा शुकवार को किया गया पुणे रेल मंडल के पुणे – लोनावला रेलमार्ग के बेगडेवाड़ी स्टेशन पर गाडी क्रंमाक 01234 पेरांबूर ( ICF)- प्रयागराज कुंभ एक्सप्रेस गाड़ी का दो रेल डिब्बे दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा प्राप्त होने के पश्चात रेलवे कंण्ट्रोल ऑफिस के माध्यम से सभी संबंधित विभागों को तुरंत सूचित किया गया तथा पुणे स्टेशन से दुर्घटना राहत गाड़ी, मेडिकल रिलीफ ट्रेन दुर्घटना स्थल की ओर बिना देरी किए रवाना की गई ।
IMG-20241220-WA0408-300x226 पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदू रानी दुबे, अपर मंडल रेल मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह, मेडिकल टीम, कर्मचारियों के दल, रेलवे के अन्य अधिकारीगण एवं रेल सुरक्षा बल के साथ दुर्घटना स्थल पर जल्द ही पहुँच गए तथा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किए  । दुर्घटना की सूचना एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स), एमसीओ, तथा राज्य सरकार के स्थानीय प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग को भी दी गई थी वे भी बिना विलम्ब किए अपने दल बल के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए जुट गए फंसे हुए यात्रियों को विभिन्न उपकरणों, आदि की मदद से दुर्घटना राहत कर्मचारियों एवं एनडीआरएफ द्वारा बाहर निकाला गया ।
IMG-20241220-WA0410-300x225 पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन
मौके पर पहुंची रेलवे मेडिकल टीम ने घायल यात्रियों का जरुरी प्राथमिक उपचार कर राज्य सरकार के द्वारा आयी एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया ।  राहत और बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ के कमाडंट श्री एस बी सिंह, उप कमाडंट श्री प्रविण धस,  वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री शादाब जमाल एवं श्री विजयसिंह दडस, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री नारायण माहेश्वरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री मनिष सिंह, वरिष्ठ मंडल  संरक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार कठल, पुणे रेलवे अस्पताल की  मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एन के संजीव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ मिलींद हिरवे, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री दिलीप तायडे आदि उपस्थित थे मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर श्री चंद्र किशोर प्रसाद, मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती श्रीमती इंदू रानी दुबे    ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई के लिए उनकी सराहना की। इस मॉक ड्रिल आयोजन संरक्षा विभाग पुणे द्वारा किया गया ।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
IMG-20241220-WA0387-135x300 पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन
IMG-20241220-WA0408-1-300x226 पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन
IMG-20241220-WA0409-300x225 पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन
IMG-20241220-WA0411-300x225 पुणे रेल मंडल द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का एनडीआरएफ के साथ संयुक्त आयोजन

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *