पुणे मंडल में चाइल्ड रेस्क्यू के संबध में किया गया बैठक का आयोजन
पुणे मंडल में चाइल्ड रेस्क्यू के संबध में किया गया बैठक का आयोजन
पुणे, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
दिनांक 18.11.2024 को श्री बृजेश कुमार सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक पुणे श्री बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पुणे श्रीमती प्रियंका शर्मा तथा संबंधित थाना प्रभारी, रेलवे पुलिस अधिकारी एवं चाइल्ड हेल्प डेस्क के पदाधिकारी के साथ समन्वय तिमाही बैठक ली गई। जिसमे उपस्थित सभी मान्यवर से अपर मंडल रेल प्रबंधक पुणे द्वारा रेल परिसर मे पाये जाने वाले बच्चो के सुरक्षा संबंध मे SOP मे दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने हेतु कहा गया। वर्ष 2024 जनवरी से अक्टूबर तक कुल 228 बच्चों को चाइल्ड रेस्क्यू अभियान के तहत CWC को सुपुर्द किये गए। इस कार्य को सराहा गया तथा सभी संबंधितों को चाइल्ड रेस्क्यू के सँबध मे बढीया कार्य करने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक पुणे द्वारा मार्गदर्शन किया।
इस संबंध में SOP में दिए गए प्रावधानों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई तथा उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि यदि उपरोक्त कार्य के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो निसंकोच अपर मंडल रेल प्रबंधक पुणे से संपर्क करें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment