सीमा पर तैनात जवानों के प्रति सराहनीय पहल

सीमा पर तैनात जवानों के प्रति सराहनीय पहल

सीमा पर तैनात जवानों के प्रति सराहनीय पहल

सीमा पर तैनात जवानों के प्रति सराहनीय पहल

हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
सीमा पर तैनात जवानों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हम पिछले 21 वर्षों से सैनिकों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष की दिवाली भी हम बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के साथ मनाने जा रहे हैं। उनके लिए दिवाली के विशेष अल्पोपहार और छात्रों द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग्स भी ले जाएंगे। यह जानकारी ‘प्रेरणा एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड’ के सचिव सतीश नवले ने दी है।

हड़पसर स्थित गंगा विलेज सोसाइटी की ओर से सीमा पर तैनात जवानों के लिए आयोजित दीपावली आनंदोत्सव की उपहार सामग्री वितरीत करने हेतु आयोजित किए गए समारोह में सतीश नवले बोल रहे थे।

इस अवसर पर गंगा विलेज सोसाइटी के चेयरमैन योगेंद्र गायकवाड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके संगठन के द्वारा सीमा पर तैनात सैनिकों के प्रति ‘प्रेरणा’ की प्रतिबद्धता सराहनीय है, इसलिए हमें उनके सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस उपलक्ष्य में हम सोसाइटी परिसर में दीपोत्सव भी मना रहे हैं।

गंगा विलेज सोसाइटी के सचिव व समाजसेवी दिलावर शेख, सतीश नवले और अन्य सहयोगियों द्वारा स्थापित ‘प्रेरणा एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड’ के माध्यम से हर वर्ष इस पहल का आयोजन किया जाता है। इस संस्था के दृष्टिहीन साथी हर वर्ष देश की एक सीमा पर तैनात जवानों के लिए दिवाली का अल्पोपहार और ग्रीटिंग्स ले जाते हैं और जवानों के साथ दिवाली और भाईदूज का पर्व मनाते हैं।
इस वर्ष पुणे के मॉर्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षिका नीता घोरपड़े और हड़पसर के लिमरा इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग्स ‘प्रेरणा’ की टीम को सौंपे गए। ‘प्रेरणा’ की टीम को विदाई देने के लिए पुणे के साथ-साथ कराड, कोल्हापुर एवं नासिक में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

गंगा विलेज में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन (नि.) कुलयप्पा व सूबेदार (नि.) मठकर जैसे पूर्व सैनिकों के हाथों ‘प्रेरणा’ की ‘वीर वंदन’ दिवाली अंक का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर प्रेरणा के सह-संस्थापक दिलावर शेख, सह-संस्थापिका अबेदा शेख, नीता घोरपड़े के साथ योगेंद्र गायकवाड़, गणेश वाडकर, वृषाली वाडकर, रंजना रणपिसे, नीता जमदाडे, डॉ. अनिल पाटिल, अंकुश जाधव, वसीम फारस, रोहिदास सायकर, वर्षा अनिल पाटिल, सुप्रिया गायकवाड़, संजय पवार, मोहन मोरे, नितेश गद्रे, रतन कुंडू, श्रीकृष्ण ताजने, विवेक मुले, प्रकाश खांडेकर, सुनील गव्हाले, मधु मेनन, संतोष कारंजकर, मधुकर जगताप और व्यवस्थापक सोमनाथ अडसूल आदि गणमान्यों ने उपस्थित रहकर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

Spread the love

Post Comment